बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो को मिला दिवाली गिफ्ट, भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन बने विंग कमांडर अभिनंदन

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो को मिला दिवाली गिफ्ट, भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन बने विंग कमांडर अभिनंदन

DESK: बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट किया है। 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक वायुसेना के साथ हुई झड़प के दौरान अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।


इसी दौरान उनका मिग-21 विमान भी पीओके में क्रैश हो गया था। अभिनंदन पीओके के एक गांव में पैराशूट से उतरे थे। वहां उन्हें पाक सुरक्षा बलों ने बंदी बना लिया था। इसके बाद भारत के भारी दबाव के चलते पाक पीएम इमरान खान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया था। 


2019 में पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक में उनकी साहसिक भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ऊपर एफ-16 को मार गिराया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। लेकिन इसके बावजूद अपना सिर ऊंचा रखते हुए उन्होंने संयम बनाए रखा।


भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सेना ने दिवाली तोहफा दिया है। उन्हें ग्रुप कैप्टन रैंक प्रदान की गई है। भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक कर्नल के बराबर है।