PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसके बाबजूद इस कानून की सच क्या है वो आए दिन निकल कर सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पटना के दीघा थाना इलाके से निकल कर सामने आ रही है। जहां देर रात जब्त की गई शराब पुलिसकर्मियों के बैरक तक पहुंच गई।
उसके बाद इस घटना की सुचना एसएसपी राजीव मिश्रा को किसी ने दे दी। जानकारी मिलते ही एसएसपी ने एसपी सिटी को दीघा थाने के हरेक बैरकों की तलाशी लेने को कहा। सिटी एसपी सेंट्रल ने सभी बैरकों की तलाशी ली तो वहां से जब्त की गई शराब बरामद हुई। अब एसएसपी ने दीघा के थानेदार रामप्रीत पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं दारोगा फूल कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद इस मामले को लेकर जब एसएसपी राजीव मिश्रा से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि शराब के इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जहां कहीं भी पुलिसकर्मियों के शराब के मामले में संलिप्तता की खबर मिलेगी, तुरंत उन पर कार्रवाई होगी।
आपको बताते चलें कि, दीघा इलाके से पुलिस ने पंजाब से लाई गई गई शराब की एक हजार कार्टन बरामद की है। कार्टन में करीब साढ़े आठ हजार लीटर अंग्रेजी शराब थी। वहीं, शराब से लदा एक ट्रक और छह पिकअप वैन भी जब्त की गई है। तस्करों ने शराब छुपाने के लिए गोदाम में तहखाने बना रखे थे। क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनजर शराब की खेप पटना मंगाई गई थी।