मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो कारोबारी गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो कारोबारी गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

BAGHA : बगहा पुलिस ने अपनी कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया है. वहीं मौके से दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 


पुलिसिया कार्रवाई में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने से जुड़े औजार बरामद किये गए हैं. एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भितहां थाना क्षेत्र में देसी बन्दुक बनाने का काम चल रहा है जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और छापेमारी करना शुरू कर दिया. 


मौके से हथियार बनाने के सामान के साथ अर्धनिर्मित गन बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार किए गए कारोबारियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे हथियार बनाने के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके है.