BAGHA : इस वक्त एक ताजा खबर बगहा से सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक सरकारी अफसर को घूस लेते हुए पकड़ा. पटना से आई विजिलेंस की टीम ने कार्यालय से ही इस अफसर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एक दबंग वार्ड पार्षद ने आरोपी अफसर को पुलिस गिरफ्त से आजाद कराकर उसे भगा दिया.
मामला बगहा के रामनगर नगर पंचायत का है, जहां रामनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को निगरानी विभाग की टीम ने अरेस्ट किया. निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 हजार रुपये कैश घूस लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को रंगेहाथ पकड़ा गया. लेकिन स्थानीय वार्ड पार्षद ने विजिलेंस की टीम के साथ गुंडागर्दी की. उसने मारपीट की और आरोपी अधिकारी को गिरफ्त से जबरन छुड़ाकर, उसे भगा दिया.
बताया जा रहा है कि नगर परिषद की योजनाओं में कमीशन के एवज में कार्यपालक पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे. साथ ही पैसा नहीं देने पर गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे. शिकायत के बाद पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय से जितेंद्र कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद निगरानी की टीम अपने साथ ले जा रही थी. इस दौरान वार्ड पार्षद ने जबरदस्ती उसे भगा दिया.