पूर्व जिला पार्षद का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, इलाके में दहशत

पूर्व जिला पार्षद का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, इलाके में दहशत

BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर बगहा से सामने आ रही है. अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पूर्व जिला पार्षद की हत्या कर दी है. बेखौफ क्रिमिनलों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां नौरंगिया के सिरिसिया चौक पर अपराधियों ने पूर्व पार्षद दया वर्मा गोलियों से भून दिया है. गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने स्पॉट पर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की है, जिससे पूरा इलाका दहल उठा है. इलाके के लोग दहशत में है.


वारदात की सूचना मिलते ही दौरान मौके पर पहुंची नौरंगिया की पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जब पूर्व पार्षद दया वर्मा अपने समर्थकों के साथ सिरिसिया चौक पर बैठे थे. वह अपने समर्थकों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.