BAGHA: होली के दौरान अश्लील गाना बजाने से पुलिस रोक रही थी. लेकिन यह बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में 7 जवान घायल हो गए हैं. घटना पश्चिम चंपारण के बगहा की है.
कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत की मुखिया समेत करीब बीस लोगों को हिरासत में ले लिया है. बगहा के औसानी गांव में होली के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद ग्रामीण डीजे बजाने से बाज नहीं आए.
दरअसल गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को पूर्व में ही शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ ग्रामीण होली के दिन अश्लील गाने बजाकर गांव में टोली निकालते हैं. गांव में मौजूद पुलिस बल ने जब ग्रामीणों को डीजे बजाने से मना किया तो पहले ग्रामीण मान गए. जैसे ही पुलिस समझा बुझाकर वहां से निकलने लगी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें 7 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. हालांकि इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.