DELHI : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं। इस बीच अयोध्या से सैकड़ों किमी दूर नई दिल्ली मेंबाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। होटल ललित के बाहर लगे बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का बैनर चिपका दिया। यह बैनर भगवा रंग से रंगा हुआ है।
दरअसल , कई मौकों पर दिल्ली की इस सड़क का नाम बदलने की मांग उठती रही है। इससे पहले कई सड़कों के नाम भी बदले गए हैं। औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। इसके बाद अब जब 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है तो उसके ठीक पहले बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। हालांकि, यह आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है बल्कि एक पोस्टर लगाया गया है और यह पोस्टर नई दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने यह दावा किया जा रहा है।
मालूम हो कि, इससे पहले भी राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बीजेपी नेता ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। दिल्ली बंगाली मार्केट स्थिति बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त रोड रखने की मांग की है। भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मैंने सरकार से माँग रखी है की बाबर एक विदेशी आक्रांता था। जिसने प्राचीन राम मंदिर का विध्वंस करवाया था। इसलिए दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदल कर 5 अगस्त मार्ग रखा जाना चाहिए।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले तत्कालीन सांसद महेश गिरि की मांग पर 28 अगस्त 2015 को नई दिल्ली नगर निगम ने औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। ऐसे में अब एक बार फिर बीजेपी नेताने दिल्ली में 'बाबर रोड' का नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि बाबर ने भारत पर हमला किया और अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। इसलिए सड़क का नाम बदलकर '5 अगस्त मार्ग' रखा जाना चाहिए।