बड़ी खबर: जोरदार धमाके से दहला नवादा, ब्लास्ट के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 25 Apr 2023 09:34:58 AM IST

बड़ी खबर: जोरदार धमाके से दहला नवादा, ब्लास्ट के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

NAWADA: इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां एक घर में जोरदार धमाका होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। शहर के गोंदापुर स्थित ईद गाह के पास स्थित एक घर में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।


बताया जा रहा है कि शहर के गोंदापुर में स्थित ईदगाह के पास एक घर में सुबह सवेरे हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया। ब्लास्ट में घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोग बम ब्लास्ट की आशंका जता रहे हैं।