SITAMADHI: बिहार के कई जिले बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. बाढ़ की विनाशलीला ने कई लोगों को अपनों से हमेशा के लिए जुदा कर दिया, तो कई लोगों की जमा पूंजी बाढ़ ने लील ली, तो कई जिलों के बाढ़ पीड़ित सरकारी राहत की आस में अभी भी टकटकी लगाए बैठे हैं.
इसी बीच सीतामढ़ी में एक बाढ़ पीड़ित परिवार के जख्मों पर मानों सरकार ने नमक छिड़क दिया हो. बाढ़ की त्रासदी में अपनों को खो चुका रीगा के रहने वाले जितेंद्र कुमार नाम के शख्स को सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये का चेक दिया गया.
हद तो तब हो गई जब बैंक से चेक निकालने गये जिंतेद्र का चेक बाउंस हो गया. रीगा के सीओ ने जितेंद्र को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चेक दिया था. जिसे क्रेडिट कराने जितेंद्र बैंक गया. जहां वह चेक बाउंस हो गया. बैंककर्मियों ने बताया कि सरकारी खाते में कोई राशि नहीं है, लिहाजा चेक बाउंस करना पड़ा. राहत राशि के रूप में दिया गया चेक बाउंस होना पूरे प्रशासनिक अमले को शर्मसार करता है और सरकार पर कई सवाल भी खड़े करता है.