बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे सपना चौधरी और निरहुआ, जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे सपना चौधरी और निरहुआ, जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

DESK : अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली और अपने डांस से धमाल मचाने वाली सपना चौधरी एक बार फिर से सबको दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं. दरअसल सपना चौधरी के हाथ एक भोजपुरी फिल्म लगी है और इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में सपना चौधरी के हीरो भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' होंगे. बतौर लीड एक्ट्रेस सपना की यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी.


भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाले निरहुआ के लाखों फैन्स है. ऐसे में निरहुआ और सपना चौधरी के चाहनेवालों के लिए ये मूवी किसी तोहफे से कम नहीं है. आपको बता दें कि अपकमिंग भोजपुरी फिल्म में निरहुआ और सपना चौधरी की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. ऐसे में इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म आने वाली भोजपुरी की एक मेगा बजट फिल्म होगी. इसके अलावा इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी बृजेश मौर्या निभाएंगें.


फिल्म के निर्देशक ब्रिजेश मौर्या ने कहा है कि इस फिल्म की शुरुआत जल्द ही शुरू होने वाली है और इस बड़े बजट की फिल्म में सपना चौधरी के अपोजिट दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' होंगे. फिल्म की विस्तृत जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपना चौधरी की ये बतौर लीड एक्ट्रेस पहली भोजपुरी फिल्म होगी. उन्होंने कहा, "इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनने जा रही यह एक बिग बजट भोजपुरी फिल्म होगी जो एक अलग ही लेवल पर बनाई जा रही है."


इसके अलावा आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी डांसर के तौर पर की थी. इसके साथ ही सपना को देश भर में लोकप्रियता 'बिग बॉस' से मिली. रियलिटी शो के 11 सीजन में सपना ने अपने डांस और गेम से सभी का दिल जीत लिया था. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक मिला. सपना ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था लेकिन बेटे को जन्म देने की खबर उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया था.