1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Nov 2019 05:16:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी की कमान संभालने के बाद चिराग पासवान ने अपने मुताबिक पार्टी की सभी इकाइयों का गठन किया है। पार्टी अब रामविलास पासवान के दौर से आगे निकलकर युवा दौर में पहुंच चुकी है। 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में एलजेपी का युवा तेवर देखने को मिलेगा।
पार्टी के यूथ विंग ने दावा किया है कि स्थापना दिवस समारोह में सबसे ज्यादा तादाद युवाओं की होगी। लोक जनशक्ति पार्टी के यूथ इकाई कि आज अहम बैठक पटना में हुई। युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद चंदन सिंह ने पार्टी के सभी युवा साथियों को मजबूत भागीदारी के साथ स्थापना दिवस समारोह में पहुंचने का निर्देश दिया है। सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान की अध्यक्षता में पहली बार स्थापना दिवस समारोह मनाया जाना है इसलिए लोजपा की युवा इकाई युवा शक्ति रैली का आयोजन करेगी।
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद पशुपति कुमार पारस ने दलित सेना का संगठन विस्तार करते हुए घनश्याम कुमार दाहा को बिहार प्रदेश दलित सेना के प्रधान महासचिव और वैशाली जिले का प्रभारी मनोनीत किया है।