बैकफुट पर नीतीश के चर्चित MLA गोपाल मंडल, DM के आदेश के बाद जमा कराया पिस्तौल

बैकफुट पर नीतीश के चर्चित MLA गोपाल मंडल, DM के आदेश के बाद जमा कराया पिस्तौल

BHAGALPUR: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के चर्चित विधायक को सरेआम अस्पताल में पिस्तौल लहराना महंगा पड़ गया है। काफी अकड़ के साथ यह कहने वाले कि - पिस्तौल है तो लहराएंगे नहीं कहना बेहद महंगा पड़ गया। अब इन्हें अपना पिस्तौल गमा करना पड़ गया है।


दरअसल, गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने लाइसेंस स्थगित होने के बाद दुकान में रिवाल्वर जमा करना पड़ा। उन्होंने अपना हथियार जमा कर दिया है। विधायक डीएम के आदेश के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त के यहां अपील करेंगे। मायागंज अस्पताल में हाथ में रिवाल्वर लेकर जाने पर डीएम ने पुलिस की जांच के आलोक में लाइसेंस को स्थगित करने का आदेश दिया था।


विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि डीएम के आदेश पर भागलपुर स्थित एक दुकान में उन्होंने हथियार जमा कर दिया है। डीएम के आदेश के खिलाफ वह दशहरा के बाद प्रमंडलीय आयुक्त के यहां अपील करेंगे। विधायक ने कहा कि रिवाल्वर का उन्होंने दुरुपयोग नहीं किया था। उस दिन बेल्ट नहीं था। पायजामा में रिवाल्वर रखने पर गिरने के चलते हाथ में हथियार को नीचे रखते हुए ले गये थे। इस दौरान किसी को धमकी या डराने की कोई बात नहीं हुई थी।


आपको बताते चलें कि, 3 अक्टूबर को मायागंज अस्पताल में हाथ में हथियार लेकर चलने का विधायक का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने पूरे मामले की जांच की थी। पुलिस का जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद डीएम ने लाइसेंस को स्थगित करने का आदेश दिया था। उसके बाद अब इन्होंने अपना हथियार जमा करा दिया है।