बच्चों से भरी बस खेत में पलटी, घायलों को भेजा गया अस्पताल, बस में सवार थे 50 बच्चे

बच्चों से भरी बस खेत में पलटी, घायलों को भेजा गया अस्पताल, बस में सवार थे 50 बच्चे

SARAN: छपरा से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। सिर और पैर में चोट लगने से कुछ बच्चे घायल हो गये। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। 


आनन-फानन में सभी बच्चों को प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। जहां सभी की हालत सामान्य बतायी जा रही है। घटना इसुआपुर थाना इलाके के डेटरा पुरसौली गांव की है। बताया जाता है कि डटरा पुरसौली गांव की ओर से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस जा रही थी। सड़क खराब रहने की वजह से बस अनियंत्रित होकर बगल के खेत में पलट गयी। बस के पलटते ही अफरा-तफरी मच गयी। 


बस में सवार बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान बस की ओर दौड़े। बस का शीशा तोड़कर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया फिर घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधक द्वारा अन्य बच्चों को स्कूल लाया गया।