Bihar Crime News: तीखी बहस और ठोक दी गोली, भाई ने ही ले ली भाई की जान Giriraj Singh on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले गिरिराज; सेना ने मां-बहनों के सिंदूर की लाज रखी, पाकिस्तान को मिला करारा जवाब BLA Attack On Pakistan: भारत का साथ देने मैदान में उतरे बलोच लड़ाके, 14 पाकिस्तानी सैनिकों को किया जहन्नुम रवाना Bihar News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार से अधिक फेल होने पर भी परीक्षा दे सकते ये उम्मीदवार Bihar News: इंजीनियरिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, छात्रों ने लगाई आग, होम सेंटर की मांग पर अड़े Firing during dance: बार बालाओं के नाच में हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत, दो बच्चे घायल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता
1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Jun 2020 02:16:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर साइकिल लेकर उतरने को ड्रामा करार दिया है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने फर्स्ट बिहार-झारखंड का की खबर को ट्वीट करते हुए नसीहत दी है कि आर अपने विरोध प्रदर्शन में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए।
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने फर्स्ट बिहार-झाऱंखड वीडिय़ो ट्वीट करते हुए लिखा है कि शर्म करिए तेजस्वी यादव जी, इन अबोध बच्चों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं आप,बच्चों को ठग कर ये कह कर कि आज साईकिल रेस है अपने साथ लेकर गए है।आग्रह है अपने नौटंकी के लिए इन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए। इन्हे पढ़ने दीजिए।अपनी तरह मत बनाइए।
शर्म करो @yadavtejashwi ,इन अबोध बच्चों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं आप.
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 25, 2020
बच्चों को ठग कर ये कह कर कि आज साईकिल रेस है अपने साथ लेकर गए है.
आग्रह है अपने नौटंकी के लिए इन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए.इन्हे पढ़ने दीजिए.अपनी तरह मत बनाइए.
सुनिए इन मासूम बच्चों को 👇🏿👇🏿 pic.twitter.com/hskWTu8Ymb
दरअसल निखिल मंडल ने बिहार फर्स्ट बिहार-झारखंड के जिस वीडियो को ट्वीट किया है उसमें हमने दिखाया है कि किस तरह तेजस्वी यादव के विरोध प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध करने के लिए तेजस्वी यादव साइकिल लेकर सड़क पर उतरे थे जिसमें बच्चों को भी शामिल कर लिया गया। शामिल हो रहे बच्चों ने बताया कि उन्हें साइकिल रेस में शामिल होने को कहा गया है। इसी पर तंज कसते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इन बच्चों को अपनी तरह मत बनाइएछ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए।
इससे पहले निखिल मंडल ने एक और ट्वीट के जरिए तेजस्वी के विरोध प्रदर्शन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि गोपालगंज नौटंकी के दिन 4 घंटे खड़ी गाड़ी में एसी चला कर बैठे रहने वाले तेजस्वी को उस दिन डीजल-पेट्रोल की एहमियत समझ नही आयी और आज फोटो पॉलिटिक्स करने साइकिल से निकले है तेल के दाम बढ़ने के विरोध में। दावा करता हूं,तेल के दाम क्यों बढ़ते है इसकी A-B-C-D भी नही जानते होंगे युवराज।
गोपालगंज नौटंकी के दिन 4 घंटे खड़ी गाड़ी में एसी चला कर बैठे रहने वाले तेजस्वी को उस दिन डीजल-पेट्रोल की एहमियत समझ नही आयी और आज फोटो पॉलिटिक्स करने साइकिल से निकले है तेल के दाम बढ़ने के विरोध में.
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 25, 2020
दावा करता हूँ,तेल के दाम क्यों बढ़ते है इसकी A-B-C-D भी नही जानते होंगे युवराज.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर आवास से अपना विरोध जताते हुए साइकिल पर निकले उनके साथ उनके बड़े भाई और विधायक तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जबतक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि से आमलोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभाव पड़ रहा है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल रखा है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में भी मुद्दा बनाना चाहते हैं। जिसे लेकर वे आज प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए हैं। इसके पहले तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी आक्रामक तेवर अपनाते हुए केंद्र सरकार को घेरा था।