बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने गयी महिला का निकाल दिया किडनी, झोलाछाप डॉक्टर फरार

बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने गयी महिला का निकाल दिया किडनी, झोलाछाप डॉक्टर फरार

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की करतूत से एक महिला जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही है। सकरा थाना के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला की किडनी निकाल ली। जब उसकी हालत गंभीर हो गयी तब उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया और मौके से फरार हो गया। 


मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बरियारपुर चौक स्थित एक निजी क्लिनिक का है। जिसके संचालक पवन पर यह आरोप है कि उसने सुनीता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था। इस दौरान उसने मरीज की किडनी निकाल ली। उसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ गयी तब डॉक्टर उसे पटना गायघाट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गये। वहां जब उसकी हालत और बिगड़ने लगी तो उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों में बताया कि उसकी किडनी को निकाली जा चुकी है।


पीड़िता की माँ तेतरी देवी ने बताया कि SKMCH से उसे IGIMS पटना भेजा गया लेकीन वहां मरीज को बेड नहीं मिला। जिसके बाद उसे PMCH ले जाया गया लेकिन PMCH में भी महिला की स्थिति बिगड़ने लगी उसके बाद परिजन महिला को लेकर घर आ गए। फिर स्थानीय विधायक अशोक चौधरी के सहयोग से सदर अस्पताल में भेजा गया है जहाँ डायलिसीस कराया जाएगा।


उधर आरोपी डॉक्टर व संचालक पवन क्लिनिक बंद करके फरार हो गया है। फ़ोन पर बातचीत में उसने बताया कि ऑपरेशन उसने नहीं बल्कि दूसरे डॉक्टर ने किया है। आरोपी ने बताया कि मरीज के परिजन उनके दोस्त है। उनके कहने पर ही ऑपरेशन किया था। हालांकि डॉक्टर ने स्वीकार किया कि गलती हुई है इसलिए अब वो अपनी किडनी देने के लिए तैयार है।