झारखंड चुनाव: BJP के बागियों के लिए बाबूलाल मरांडी ने दरवाजा किया बंद, नहीं दे रहे हैं भाव

झारखंड चुनाव: BJP के बागियों के लिए बाबूलाल मरांडी ने दरवाजा किया बंद, नहीं दे रहे हैं भाव

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दो चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें 10 विधायकों को टिकट नहीं दिया हैं. इन बागियों में से कई जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी से संपर्क किया. लेकिन इन बागियों के लिए मरांडी ने दरवाजा बंद कर दिया हैं. इन बागियों को कोई भाव नहीं दे रहे हैं. 

कई बागियों ने किया संपर्क

बीजेपी में टिकट कटने के बाद कई बागियों ने मरांडी से संपर्क किया. लेकिन मरांडी ने किसी को भाव नहीं दिया. बताया जा रहा है कि इन बागियों पर मरांडी को भरोसा नहीं है. वह खुद अपने ही दलों के नेताओं को उम्मीदवार बना रहे हैं. भाजपा के बागियों में 10 विधायकों समेत कई नेता शामिल हैं. लेकिन उनको कोई ठिकाना नहीं मिल रहा हैं. जिसके कारण वह कई दलों से संपर्क में हैं.


सबसे अधिक सीटों पर लड़ रही है मरांडी की पार्टी

महागठबंधन से अलग होने के बाद मरांडी ने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. मरांडी ने पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सबसे पहले कर दी. झारखंड में दूसरे दल भी भाजपा के बागियों को कोई भाव नहीं दे रहे है. अभी तक सिर्फ झामुमो ने भाजपा के पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम को टिकट दिया है. आजसू ने राधाकृष्ण किशोर को छतरपुर से खड़ा किया है और कांग्रेस ने बरही से भाजपा के उमाशंकर अकेला को अपना प्रत्याशी बनाया हैं. वहीं, भाजपा के बागियों की संख्या अधिक है. जो चुनावी मैदान में खड़ा होकर भाजपा की बैंड बजाने की तैयारी में लगे हुए है.