बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिया था विवादित बयान

बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिया था विवादित बयान

MUZAFFARPUR: पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था। बाबा रामदेव ने खुले मंच से कहा था कि महिलाएं महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं हालांकि अपने उस बयान के लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी लेकिन अब उस बयान को लेकर बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी और उनके अपमान के लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर कराया गया है।


दरअसल, महिलाओं के कपड़ों को लेकर बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद मुजफ्फरपुर के पक्की सराय चौक निवासी एन राजू नैयर ने सीजेएम कोर्ट में बाबा रामदेव के विरुद्ध परिवार दायर किया है। राजू ने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने महिलाओं का अपमान किया है और यह भारतीय संस्कृति और पूरी महिला समाज को अपमान है। कोर्ट ने परिवार को स्वीकृत करते हुए सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।


बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में विवादित बयान दिया था। एक कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि कार्यक्रम में बैठे लोग दंग रह गए थे। बाबा रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। बाबा रामदेव जब महिलाओं को कपड़ों को लेकर टिप्पणी कर रहे थे, उस वक्त महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम जेवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ठीक उनकी बगल में बैठी हुई थीं। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।