PATNA: बिहार आने वाले बाबा बागेश्वर को लेकर सियासत तेज है. जहां एक तरफ राजद लगातार विरोध में बयानबाजी कर रहे हिया तो दूसरी तरफ भाजपा ने बागेश्वर बाबा के समर्थन का खुले तौर पर घोषणा कर दी है. इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का समर्थन किया है.
मुकेश साहनी बाबा से कहा है कि उनके पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वह बिहार का भला करें. बता दें मुकेश साहनी ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार सबका स्वागत करता है. जो भी बिहार आना चाहते है, वह बिहार आए. बिहार में आएं, बिहार को घूमे, बिहार को देखें, बिहार के बारे में सोचिए और अगर आपके पास दिव्य शक्तियां हैं, तो उससे बिहार का भला कीजिए. अब बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित दरबार को लेकर मुकेश साहनी के इस बयान को बड़े बयान के रूप में देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि पहले ही बाबा बागेश्वर पटना में लगने वाले प्रस्तावित दरबार को लेकर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी का दौर चरम पर है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा था कि अगर बाबा बागेश्वर सामाजिक समरसता की बात करते हैं तो उनका बिहार में स्वागत है और अगर वह हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा.