1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Jan 2024 03:51:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार को हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे।इस कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि, महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। बताया गया है कि मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं महबूबा मुफ्ती को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।