अयोध्या गैंगरेप केस: आरोपी सपा नेता के खिलाफ बड़ा एक्शन, बिल्डिंग पर चला योगी का बुलडोजर

अयोध्या गैंगरेप केस: आरोपी सपा नेता के खिलाफ बड़ा एक्शन, बिल्डिंग पर चला योगी का बुलडोजर

DESK: अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के आरोपी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता मोइन खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आरोपी सपा नेता की बिल्डिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।


दरअसल, पूराकलंदर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ सपा नेता मोइन खान और उसके नौकर राजू खान के खिलाप गैंगरेप करने का आरोप है। रेप पीड़िता लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में योगी की पुलिस बड़ा एक्सन ले लिया है।


गुरुवार को तीन बुलडोजर और एक जेसीबी ने सपा नेता मोइन खान के व्यवसायिक भवन को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले इलाके के बीजली काट दी गई थी और बिल्डिंग को खाली करा ला गया था। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बस को तैनात किया गया था ताकि किसी तरह को कोई उपद्रव हो तो उसे काबू में किया जा सके। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है।