एक्सिस बैंक के ATM में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां…

एक्सिस बैंक के ATM में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां…

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां  दरभंगा जिले के कोतवाली थाना के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरूवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से आग को कंट्रोल कर लिया है। 


जानकारी के अनुसार, जिले के कोतवाली थाना के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरूवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, आग लगने से आसपास अफरा तफरा का माहौल हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, साथ हीं अग्निशमन विभाग को भी दी गई। सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। तबतक एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। 


बताया जा रहा है कि, गुरुवार की सुबह लोगो की आंखे खुली, तो देखा कि एटीएम में आग लगी हुई है और एटीएम धधक के जल रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी जबतक मौके पर पहुंचती, तबतक स्थानीय लोगो ने किसी तरह आग को फैलने से रोके रखा। 


जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से आग को कंट्रोल किया। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता, तो आसपास के दुकानो में भी आग लग जाती। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। वही आग लगने के पीछे कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह जब लोगो की नींद खुली, तो देखा कि ATM में आग लगी हुई है। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग की वजह से एटीएम मशीन सहित अंदर के सभी समान जलकर राख हो गए। हांलाकि एटीएम को अभी तक खोल कर देखा नही गया है की एटीएम के अंदर पैसे सुरक्षित हैं या नहीं।