आवास बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे मजिस्ट्रेट, लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस को करना पड़ गया लाठीचार्ज

आवास बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे मजिस्ट्रेट, लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस को करना पड़ गया लाठीचार्ज

PURNEA: पूर्णिया में आवास बोर्ड की जमीन से कब्जा हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट की महिलाओं ने लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान लोगों ने ईंट-पत्थर भी बरसाए। पुलिस जवानों पर भी हमला किया गया। इस हमले में मजिस्ट्रेट को हल्की चोटें आई है। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे और लगातर पथराव करने लगे। 


स्थिति बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। बता दें कि के. हाट थाना इलाका स्थित हाउसिंह कॉलोनी पर लोगों ने कई वर्षों से कब्जा जमा रखा था। 9 अगस्त को सभी के मोबाइल पर यह नोटिस आया कि 10 अगस्त दिन शनिवार को घर खाली कर दें नहीं तो बुलडोजर से उसे तोड़ दिया जाएगा। लेकिन इस मैसेज को लोगों ने हल्के में ले लिया। किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आज आवास बोर्ड के अधिकारी जब जमीन को खाली कराने पहुंचे तो लोग समय मांगने लगे। लेकिन अधिकारी समय देने को तैयार नहीं थे।


 जिसके बाद मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गुप्ता जब लोगों को समझाने लगे तब उपद्रवियों ने उन पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे लेकर महिलाएं सामने आई और दौड़ा-दौड़ाकर कर मजिस्ट्रेट को पीटने लगे। वही कुछ उपद्रवी ईंट और पत्थर चलाने लगे। स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होता देख पुलिस जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़कर वहां से भगाया। 


हंगामा कर रही महिलाओं का कहना था कि वो 4 दशक से यहां रह रही है। आवास बोर्ड के अधिकारी यहां रहने के एवज में घूस की मांग करते हैं। रिश्वत नहीं देने पर जेसीबी लेकर घर तोड़ने के लिए पहुंच गये। जिसका हमलोगों ने आज विरोध किया। जबकि अभियंता का कहना था कि पिछले 12 साल से आवास बोर्ड की जमीन पर इन लोगों का कब्जा है। जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार नहीं बल्कि कई बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन लोग जमीन को खाली करने के पक्ष में नहीं हैं।