अवैध वसूली करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार

अवैध वसूली करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार

SASARAM: बिहार के एक भ्रष्ट प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रोहतास का है, जहां प्रोफेसर अपने ही सहकर्मियों से वेतन भुगतान के लिए 10% कमीशन की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपी प्रोफेसर पर अवैध वसूली के भी आरोप हैं। मामला उस वक्त का है जब शेरशाह महाविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णा प्रसाद उसी महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर थे। वे उस दौरान अपने ही सहकर्मी राम भरत सिंह से वेतन भुगतान के लिए कमीशन मांगते थे। 




1 साल पहले ही मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच की गई तो कृष्णा प्रसाद आरोपी पाए गए, जिसके बाद रोहतास पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस कब से उनकी तलाश कर रही थी लेकिन वे कानून की नज़रों से ओझल थे। लेकिन बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित करन सराय में उनके निजी आवास से प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया। 




इस मामले को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि मुफस्सिल थाना के कांड संख्या- 272 / 21, 18-07-21 को वादी राम भरत सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वे वेतन भुगतान के लिए 10% कमीशन मांग रहे थे। इतना ही नहीं, वे अवैध रूप से राशि वसूली करते थे।