AURANGABAD : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. औरंगाबाद पुलिस ने 3.5 करोड़ की हेरोइन बरामद किया है. हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र की है, जहां सिरिस गांव में एक घर में छुपाकर रखा गया 660 ग्राम हीरोइन और 1 किलो अफीम को जब्त किया गया है. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन कर यह कार्रवाई की गयी. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में धंधेबाज़ मौके से भागने में सफल रहा.
औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने फरार तस्कर की पहचान कर लिए जाने की बात कही है. डीएसपी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद की गयी मादक पदार्थों की कीमत साढ़े तीन करोड़ है और पुलिस के लिए यह एक अच्छी उपलब्धि है.