AURANGABAD : जिले के देव थाना इलाके में मामूली सी रोड रेज की एक घटना में ऑटो सवार व्यक्ति ने कार में बैठे युवक पर फायरिंग कर दी. हालांकि की कार में बैठे शख्स की जान बाल-बाल बची. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है. औरंगाबाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना औरंगाबाद जिले के देव थाना इलाके की है, जहां एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की है कि मामूली से रोज रेज की घटना में उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कहीं से आ रहा था. इस दौरान एक ऑटो वाले ने सड़क पर उससे साइड माँगा. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. दोनों में थोड़ी बहुत बकझक भी हुई. इतने में ऑटो में सवार एक शख्स ने गुस्से में बंदूक निकाला और उसने कार पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे आसपास के लोगों में काफी हड़कंप मच गया.
इस घटना के संबंध में पीड़ित ने देव थाना में आवेदन दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित तरीके से ऑटो चला रहे एक शख्स ने कार सवार युवक के साथ हाथापाई की और उसने जान लेने के इरादे से कार में बैठे व्यक्ति को अपना निशाना बनाया. हालांकि जब उसने फायरिंग की तो गोली कार पर लगी और कार सवार व्यक्ति बाल बाल बच गया.