औरंगाबाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : इस वक़्त की ताजा खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां दो गुटों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 


घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की है. इस झड़प में महिला का बेटा भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. 


इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.