ATM में कैश डालने के बदले SIS कंपनी के कर्मी 4 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार

ATM में कैश डालने के बदले SIS कंपनी के कर्मी 4 करोड़ रुपए लेकर हुए फरार

RANCHI:  एटीएम में कैश डालने के बदले एसआईएस कंपनी के कर्मी 4 करोड़ सात लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. कंपनी के असिस्टेंड मैनेजर ने दोनों आरोपी कर्मचारियों पर रांची के नगर थाना में केस दर्ज कराया है. ये दोनों एसआईएस कैश सर्विस कंपनी के लिए रांची में कई माह से काम कर रहे थे.

दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले

कंपनी की और से पुलिस को बताया गया है कि दोनों कर्मचारी बिहार के रहने वाले है. आरोपी गणेश कुमार ठाकुर सुपौल और शिवम कुमार समस्तीपुर का रहने वाला है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

एटीएम में कम डालते थे पैसा

कंपनी की और से पुलिस को बताया गया है कि दोनों आरोपी को जिम्मे 20 एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन दोनों ने निर्धारित रकम डालने के बदले एटीएम में कम पैसा डालते थे. दोनों ने यह गड़बड़ी 5 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर के बीच की है. कम पैसा डालने के दौरान दोनों ने 4 करोड़ 7 लाख रुपए 53 हजार रुपए अपने पास रख लिया. पैसे रखने के बाद 15 दिसंबर से दोनों ने ऑफिस आना बंद कर दिया. कंपनी ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों का मोबाइल बंद मिला. जब कंपनी ने ऑडिट की तो पैसा गबन का खुलासा हुआ. गड़बड़ी के बाद कंपनी के कर्मी उस जगह पर पहुंचे जहां पर दोनों किराया के घर में रहते थे. लेकिन वहां पर ताला बंद था. मकान मालिक ने बताया की दोनों कई दिनों से यहां पर नहीं आ रहे हैं.