1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Aug 2022 07:29:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धि गिनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। प्रदेश कार्यालय में जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में ललन सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश की उपलब्धि को लेकर बयान दिया है। इस बार उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समुदाय को चिह्नित कर उनके लिए जो कार्य किया है, वह ऐतिहासिक है।
ललन सिंह ने कहा है कि देश के राजनैतिक और सामाजिक विमर्श में अतिपिछड़ा के नाम पर सिर्फ राजनीति ही की जाती है, लेकिन सीएम ने अतिपिछड़ा समुदाय के लिए काफी काम किया है। उन्होंने न केवल पंचायती राज में आरक्षण देने का काम किया है, बल्कि उस वर्ग के स्टूडेंट्स के शैक्षणिक उन्नयन और अलग-अलग योजनाओं के ज़रिये उनके सामाजिक स्तर को बढ़ाने का भी काम किया है। उन्होंने इतना तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश का काम देखकर दूसरी पार्टियों को प्रेरणा लेना चाहिए।
सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के उस दौर को याद कराया, जब वे एक सांसद थे। ललन सिंह ने कहा कि उस दौरान सीएम ने कहा था कि पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की अगर साजिश हुई तो हम सड़क पर उतर आएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद अतिपिछड़ा वर्ग को एक सूत्र में पीरोकर पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण दिया।