Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु
1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Oct 2022 08:47:23 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। भागलपुर नगर निगम की टीम ने फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया और उनसे जुर्माना भी वसूला। तभी इसी दौरान एक युवती से उनकी नोकझोंक हो गयी। युवती फुटकर दुकानदार की बेटी बतायी जा रही है। जब उसे पुलिस अपने साथ थाने ले जा रही थी तब उसने जमकर इसका विरोध किया। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवती का कहना था कि उसे थाने ले जाया जा रहा है लेकिन उसकी गलती क्या है पहले पुलिस यह बताये।
युवती के साथ उसकी मांग भी थी जो पुलिस और नगर निगम के इस कार्रवाई का विरोध कर रही थी। दोनों ने पुलिस की गाड़ी में नहीं बैठने का फैसला लिया और खुद पैदल कोतवाली थाने पहुंच गयी। बताया जाता है कि सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में दोनों को हिरासत में लिया गया। युवती की पहचान फुटकर दुकानदार की बेटी निकिता सोनी के रूप में हुई है। दरअसल दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा जैसा महापर्व इसी महीने हैं। इसे लेकर अभी से ही सड़कों के किनारे फुटकर दुकान लगने शुरू हो गये है।
पूरे फुटपाथ इलाके में दुकानें सजती है। जिसके कारण भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को बाइक लगाने के लिए भी जगह नहीं मिलती। लोगों के इसी परेशानियों को देखते हुए नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। बुधवार को भी भागलपुर के खलीफाबाग चौक सहित कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम और पुलिस की टीम साथ थी और अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही थी। अतिक्रमण लगाए जाने पर कई दुकानदारों से चालान भी काटे गए।
उसी दौरान नगर निगम के कर्मचारियों से एक युवती की घंटों नोकझोंक हुई। नगर निगम कर्मचारी उन्हें फुटपाथ पर से दुकान हटाने की बात कर रहे थे तभी युवती कर्मचारी से बात करते अचानक गिर गई। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने नगर निगम की टीम को जमकर लताड़ा। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अतिक्रमण के दौरान एसबीएम धनंजय कुमार यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार यातायात थाना प्रभारी बृजेश कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में खलीफाबाग चौक से स्टेशन जाने के रास्ते स्थाई दुकानदारों को रोड पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य चला।
युवती के साथ उसकी मां भी मौके पर मौजूद थीं। युवती को जब हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिस आगे बढ़ी तो वह गुस्सा हो गयी। उसका कहना था कि पहले उसकी गलती क्या है यह बतायी जाए। मेरी गलती बताओ और मुझे गिरफ्तार करके ले चलो। वहीं पुलिस ने भी अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उसे गिरफ्त में लेने की कोशिश की लेकिन वह महिला इतनी सख्त थी कि वह गाड़ी पर नहीं बैठी और वह पैदल अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंच गयी।