ब्रेकिंग न्यूज़

इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

अटल पथ पर 41 लाख लूट मामले का खुलासा, कंपनी के 2 कर्मियों ने ही कराई थी लूट

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sat, 27 Nov 2021 09:00:31 PM IST

अटल पथ पर 41 लाख लूट मामले का खुलासा, कंपनी के 2 कर्मियों ने ही कराई थी लूट

- फ़ोटो

PATNA: पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर 41 लाख लूट का खुलासा कर दिया है पटना के एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि जो 3 लोग पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे उसमें से दो लोग अपराधी से मिले हुए थे इस पूरे मामले में पुलिस ने कई दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए उसके बाद जो 2 लोग उस कंपनी के सदस्य और पैसे लेकर जा रहे थे उसमें संजीव और चंदन दोनों था और दोनों अपराधियों से मिले हुए थे।


दोनों को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा हुआ फिलहाल 19 लाख से बरामद किए गए हैं और अन्य पैसों की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है इसमें जो 20 लाख रुपया है वह अपराधी के पास है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है लूट के बाद सभी लोगों में 6 लाख  मिलने  थे फिलहाल पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस को लूट के बाद ही शक था कि जो 3 लोग पैसे लेकर जा रहे थे उसमें से कोई न कोई अपराधी से मिला हुआ है और उसी ने पूरे मामले की जानकारी अपराधी को दी है।


चंदन, संजीव और अरुणय ये तीनों स्टाफ कंपनी में काफी पुराने थे। तीनों पर कंपनी पूरा विश्वास करती थी। इनके रहने के लिए कंपनी ने फ्लैट दे रखा था। लूट की इस घटना का प्लान संजीव ने बनाया था उसका साथ चंदन दे रहा था। अरुणय को इसकी जानकारी नहीं थी । चंदन और संजीव एक कमरे में रहता था और अरुणय अलग कमरे में रहता था। छठ के खरना से ये लोग छुट्टी पर थे। लूट की घटना में 6 अपराधी शामिल थे।


पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने 41 लाख रुपये लूटा था। कार के शोरूम का रकम बैंक में जमा करना था। कंपनी के कर्मी ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। कंपनी का स्टाफ संजीव ने प्लान तैयार किया था। संजीव पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुल छह लोगों ने मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद किया है वही मोबाइल, एक कट्टा और पांच गोली भी बरामद किया गया है। 


गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे राजधानी के अति पौश इलाके अटल पथ पर हथियार से लैस पांच लुटेरों ने एक एजेंसी कर्मी से 41 लाख रुपये लूट लिया था। एजेंसी कर्मी कार संख्या बीआर01एसएस 9381 पर सवार होकर पैसे जमा करने जा रहे थे  इसी दौरान अटल पथ पर पहले से मौजूद अपरधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपये लूट लिया था। पटना में इस बड़ी लूटकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई थी जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।