ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

अटल पथ पर 41 लाख लूट मामले का खुलासा, कंपनी के 2 कर्मियों ने ही कराई थी लूट

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sat, 27 Nov 2021 09:00:31 PM IST

अटल पथ पर 41 लाख लूट मामले का खुलासा, कंपनी के 2 कर्मियों ने ही कराई थी लूट

- फ़ोटो

PATNA: पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर 41 लाख लूट का खुलासा कर दिया है पटना के एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि जो 3 लोग पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे उसमें से दो लोग अपराधी से मिले हुए थे इस पूरे मामले में पुलिस ने कई दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए उसके बाद जो 2 लोग उस कंपनी के सदस्य और पैसे लेकर जा रहे थे उसमें संजीव और चंदन दोनों था और दोनों अपराधियों से मिले हुए थे।


दोनों को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा हुआ फिलहाल 19 लाख से बरामद किए गए हैं और अन्य पैसों की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है इसमें जो 20 लाख रुपया है वह अपराधी के पास है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है लूट के बाद सभी लोगों में 6 लाख  मिलने  थे फिलहाल पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस को लूट के बाद ही शक था कि जो 3 लोग पैसे लेकर जा रहे थे उसमें से कोई न कोई अपराधी से मिला हुआ है और उसी ने पूरे मामले की जानकारी अपराधी को दी है।


चंदन, संजीव और अरुणय ये तीनों स्टाफ कंपनी में काफी पुराने थे। तीनों पर कंपनी पूरा विश्वास करती थी। इनके रहने के लिए कंपनी ने फ्लैट दे रखा था। लूट की इस घटना का प्लान संजीव ने बनाया था उसका साथ चंदन दे रहा था। अरुणय को इसकी जानकारी नहीं थी । चंदन और संजीव एक कमरे में रहता था और अरुणय अलग कमरे में रहता था। छठ के खरना से ये लोग छुट्टी पर थे। लूट की घटना में 6 अपराधी शामिल थे।


पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने 41 लाख रुपये लूटा था। कार के शोरूम का रकम बैंक में जमा करना था। कंपनी के कर्मी ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। कंपनी का स्टाफ संजीव ने प्लान तैयार किया था। संजीव पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुल छह लोगों ने मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद किया है वही मोबाइल, एक कट्टा और पांच गोली भी बरामद किया गया है। 


गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे राजधानी के अति पौश इलाके अटल पथ पर हथियार से लैस पांच लुटेरों ने एक एजेंसी कर्मी से 41 लाख रुपये लूट लिया था। एजेंसी कर्मी कार संख्या बीआर01एसएस 9381 पर सवार होकर पैसे जमा करने जा रहे थे  इसी दौरान अटल पथ पर पहले से मौजूद अपरधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपये लूट लिया था। पटना में इस बड़ी लूटकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई थी जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।