हार की जिम्मेदारी गायकों पर थोपे जाने पर तेजस्वी पर बरसे कृषि मंत्री, बोले..चुनाव के नतीजों से बौखला कर इस तरह का बयान दे रहे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें... Dharmendra Passes Away : 89 की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय कुमार सिंह ने साझा की यादें Rjd Mla Slaps Laborer: RJD विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को जड़ दिया थप्पड़, कहा..कूदो पानी में सा$$..फोन किसकों कर रहा है तुम रे.. Bihar News: JDU के वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में दिलाई गई शपथ बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, गांधी मैदान थाना क्षेत्र से 13 बाइक बरामद, 6 चोर को पुलिस ने दबोचा Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग का नया आदेश: स्कूल-कॉलेज में कुत्तों की एंट्री पर रोक, प्रधानाध्यापक-बीईओ-डीईओ होंगे जिम्मेदार Dharmendra Favourite Car: धर्मेंद्र की फेवरेट कार कौन सी थी? ही-मैन ने पहली गाड़ी कब और कितने में खरीदी थी जानिये? Sonpur Mela 2025 : सोनपुर मेले में कपल्स के लिए स्पेशल सुविधा, फाइव स्टार जैसे लग्जरी कॉटेज का किराया जानें Dharmendra Death: "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें" धर्मेंद्र के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक; गृह मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sat, 27 Nov 2021 09:00:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर 41 लाख लूट का खुलासा कर दिया है पटना के एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि जो 3 लोग पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे उसमें से दो लोग अपराधी से मिले हुए थे इस पूरे मामले में पुलिस ने कई दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए उसके बाद जो 2 लोग उस कंपनी के सदस्य और पैसे लेकर जा रहे थे उसमें संजीव और चंदन दोनों था और दोनों अपराधियों से मिले हुए थे।
दोनों को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा हुआ फिलहाल 19 लाख से बरामद किए गए हैं और अन्य पैसों की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है इसमें जो 20 लाख रुपया है वह अपराधी के पास है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है लूट के बाद सभी लोगों में 6 लाख मिलने थे फिलहाल पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस को लूट के बाद ही शक था कि जो 3 लोग पैसे लेकर जा रहे थे उसमें से कोई न कोई अपराधी से मिला हुआ है और उसी ने पूरे मामले की जानकारी अपराधी को दी है।
चंदन, संजीव और अरुणय ये तीनों स्टाफ कंपनी में काफी पुराने थे। तीनों पर कंपनी पूरा विश्वास करती थी। इनके रहने के लिए कंपनी ने फ्लैट दे रखा था। लूट की इस घटना का प्लान संजीव ने बनाया था उसका साथ चंदन दे रहा था। अरुणय को इसकी जानकारी नहीं थी । चंदन और संजीव एक कमरे में रहता था और अरुणय अलग कमरे में रहता था। छठ के खरना से ये लोग छुट्टी पर थे। लूट की घटना में 6 अपराधी शामिल थे।
पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने 41 लाख रुपये लूटा था। कार के शोरूम का रकम बैंक में जमा करना था। कंपनी के कर्मी ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। कंपनी का स्टाफ संजीव ने प्लान तैयार किया था। संजीव पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुल छह लोगों ने मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद किया है वही मोबाइल, एक कट्टा और पांच गोली भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे राजधानी के अति पौश इलाके अटल पथ पर हथियार से लैस पांच लुटेरों ने एक एजेंसी कर्मी से 41 लाख रुपये लूट लिया था। एजेंसी कर्मी कार संख्या बीआर01एसएस 9381 पर सवार होकर पैसे जमा करने जा रहे थे इसी दौरान अटल पथ पर पहले से मौजूद अपरधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपये लूट लिया था। पटना में इस बड़ी लूटकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई थी जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।