ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त

अश्विनी चौबे ने नीतीश पर बोला हमला, कहा-मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे सुशासन बाबू

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Apr 2023 05:58:47 PM IST

अश्विनी चौबे ने नीतीश पर बोला हमला, कहा-मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे सुशासन बाबू

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। इस बार भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा है कि दुशासन की गोद में बैठकर नीतीश कुमार (सुशासन बाबू) मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जबकि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार मुकदर्शक बनी हुई। इसे ठीक करने के बजाये वे हसीन सपने देखने में व्यस्त हैं। नीतीश कुमार जो भी सपने देख रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होने वाला है। 


अभी हाल ही में पटना के बिहटा इलाके में बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर जिला खनन विभाग की टीम पर हमला किया गया था। महिला खनन इंस्पेक्टर की बालू माफियाओं ने मिलकर पिटाई की थी। जिसके बाद महिला पदाधिकारी के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार सरकार और डीजीपी से मांगी है। दिनदहाड़े महिला खनन इंस्पेक्टर की पिटाई मामले को अश्विनी चौबे ने बेहद दुखद बताया। कहा कि सरकार तो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में लगी है और अपराधी बिहार में अपराध करने में व्यस्त हैं।


अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अपराध रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है बिहार में यूपी के सीएम योगी की तरह बुलडोजर वाली सरकार चाहिए। अपराध का सफाया तभी होगा जब बिहार में योगी की तरह सरकार बनेगी। नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं जब कि हकीकत है कि वे भष्टाचारियों को इकट्ठा करने में लगे हैं। 


इससे पहले शनिवार को अश्विनी चौबे ने अतीक-अशरफ मामले पर बयान दिया था। पटना के जामा मस्जिद के पास ईद के एक दिन पूर्व अलविदा रमजान नमाज के बाद माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जिंदाबाद और शहीद के नारे लगाये थे। इस तरह के मामले को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने काफी दुखद बताया। कहा कि अतीक-अशरफ को शहीद कहने वाले लोगों को शूट एंड साइट कर देना चाहिए। बिहार में अब हमें योगी मॉडल चाहिए।


भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि इस तरह की हरकत करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस तरह अतीक-अशरफ के समर्थन में नारेबाजी करना काफी दुखद बात है। ऐसे लोगों को तुरंत शूट एंड साइट कर देना चाहिए। ऐसे लोग बिहार के धमकी और चुनौती दे रहे हैं। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में भी नाम लेकर नारे लगाए गए। यह भी काफी दुर्गभागपूर्ण है। हमें बिहार में योगी मॉडल जैसा बिहार चाहिए जिसमें आतंकवाद माफिया जैसे अपराधी को बख्शा नहीं जाए। 


आगे अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में तो केवल चाचा-भतीजा, वंशवाद और जातिवाद की सरकार चल रही है। जिस तरह से महागठबंधन में जाकर नीतीश कुमार बयान दे रहे हैं खासतौर पर भाजपा के लोगों को टारगेट कर रहे हैं आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर जवाब देगी और 2025 में योगी मॉडल की तरह सरकार बिहार में भी बनेगी।