Bihar News: नीतीश सरकार ने 'पटनावासियों' की बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी...आज से ऑनलाईन हुआ डेटाबेस, अस्तित्व में आए ये तीन नए अंचल Bihar Teacher News: बिहार के 40 शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानें... Bihar News: माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन, डाक विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी CM विजय सिन्हा हुए शामिल ‘पिछड़ों के कल्याण के लिए कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया’ 101वीं जयंती पर मुकेश सहनी ने किया याद Bihar News: बीस महीनों से गायब हैं बड़े अधिकारी ....अब नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड Bihar News : जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, BPSC एग्जाम की कर रहा था तैयारी Anant Singh : बेउर जेल पहुंचे अनंत सिंह,गेट के बाहर समर्थकों के साथ नजर आए दोनों बेटे Bihar Politics: बिहार में चुनावी खर्च में भारी वृद्धि... 5 सालों में 25 फीसदी बढ़ गया खर्चा, एक विधानसभा क्षेत्र पर कितना हुआ खर्चा, जानें.... Road Accident in Bihar : यात्रियों से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत, चार घायल;स्कॉर्पियो के टक्कर से पलटी ऑटो ANANT SINGH : कोर्ट में सरेंडर करने के बाद 14 दिन की हिरासत में भेजे गए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, कहा - सरकार के नियम का कर रहे पालन
14-Sep-2023 04:25 PM
By FIRST BIHAR
CHAPRA: छपरा में एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति को नहाने के लिए कह रही थी। नहाने के नाम से पति इस कदर आग-बबूला हो गया और घर में रखे सब्जे काटने वाले फंसुल से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना छपरा के रसूलपुर इलाके का है जहां इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
महिला के मायके वालों का तो रो-रोकर बुरा हाल है ही जान लेने वाले पति का भी रो-रोकर हाल बेहाल है। मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति विश्वकर्मा महतो जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वही मृतका की पहचान असहनी टोला वंशी छपरा निवासी रीना देवी के रूप में की गयी है। मृतका रीना देवी का पति विश्वकर्मा महतो की मानसिक हालत पिछले छह महीने से ठीक नहीं है। इलाज के सिलसिले में रीना देवी और परिवार के लोग विश्वकर्मा महतो को लेकर गोरखपुर गये हुए थे। बुधवार को ही सभी घर लौटे थे।
गोरखपुर से घर लौटने के बाद रीना ने कहा कि हॉस्टिल से आए है जाकर नहा लीजिए। इतना सुनते ही विश्वकर्मा महतो भड़क गया और बिना सोचे समझे धारदार हथियार से पत्नी के गर्दन पर हमला कर दिया। जिसके बाद घर में चिख-पुकार मच गयी। आनन-फानन में महिला को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पति को थाने में रखा गया जहां वह पत्नी के बारे में पुलिस वालों से पूछता रहा और वह घंटों लॉकअप में रोता रहा। ऐसा लग रहा था कि उसे अपनी गलती का एहसास हो गया हो। बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच बहुत अच्छे संबंध थे। इसे देखकर लोग कहा करते थे कि विश्वकर्मा अपनी पत्नी रीना को बहुत मानता है। वह पत्नी को बहुत प्यार करता है लेकिन उन लोगों को जब पता चला कि विश्वकर्मा ने पत्नी रीना की हत्या कर दी है तो लोगों को इस पर विश्वास तक नहीं हुआ। फिर लोगों को पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिस वजह से शायद उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि पत्नी की मौत से विश्वकर्मा महतो काफी सदमे में है रो-रोकर उसका बुरा हाल है।