आसमान में जश्न की तस्वीरों से भद्द पिटी तो तेजस्वी यादव ने 68 घंटे बाद जारी की जन्मदिन की तस्वीरें

आसमान में जश्न की तस्वीरों से भद्द पिटी तो तेजस्वी यादव ने 68 घंटे बाद जारी की जन्मदिन की तस्वीरें

PATNA : बिहार से गायब रहकर भी ट्वीटर पर अतिसक्रिय रहने वाले तेजस्वी यादव को अपने जन्मदिन की तस्वीरें जारी करने में 68 घंटे लग गये. 8 नवंबर की रात 12 बजे ही चार्टर प्लेन आसमान में उड़ते हुए बर्थ डे सेलेब्रेट करने वाले तेजस्वी यादव ने 11 नवंबर की शाम अपने जम्नदिन की तस्वीरें जारी की. समझा यही जा रहा है कि आसमान में जश्न की तस्वीरें वायरल होने से भद्द पिटने के बाद तेजस्वी ने अपने जन्मदिन के सेलेब्रेशन की दूसरी तस्वीरें जारी की है.




68 घंटे बाद जन्मदिन की तस्वीरें
लालू परिवार के युवराज तेजस्वी यादव के आसमान में सेलेब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो चुकी है. चार्टर प्लेन में अपने साथियों के साथ तेजस्वी ने 8 नवंबर की रात 12 बजे यानि 9 नवंबर की तिथि शुरू होते ही जश्न मनाया. तस्वीरें वायरल हुई तो भारी भद्द पिटी. लोगों ने पूछा कि पिता बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं और बेटा चार्टर प्लेन में जश्न कैसे मना रहा है. इसके बाद बर्थ डे सेलेब्रेशन के लगभग 68 घंटे बाद तेजस्वी ने दो ट्वीट किये. इन ट्वीट में उन्होंने अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें जारी करते हुए लोगों का आभार जताया. तेजस्वी यादव द्वारा जारी की गयी तस्वीरों में ज्यादातर पटना में हुए जश्न की तस्वीरें हैं. एक तस्वीर चार्टर प्लेन वाला भी है. लेकिन उसमें ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वे आसमान में उड़ते हुए केक काट रहे हैं.



9 नवंबर को ही पटना से फिर उड़ गये थे तेजस्वी
हालांकि अपने जन्मदिन को सेलेब्रेट करने तेजस्वी यादव कुछ घंटों के लिए ही पटना आये थे. चंद घंटों में ही वे वापस दिल्ली के लिए उड़ गये थे. वैसे भी वे 23 दिन बाद अपने जन्मदिन के दिन 9 नवंबर को पटना आये थे और कुछ घंटे में ही वापस दिल्ली रवाना हो गये दिल्ली में तेजस्वी कहां हैं, क्या कर रहे हैं ये बताने को राजद का कोई नेता तैयार नहीं.