बिहार : एएसआई के घर में घुसा चोर, पकड़ाया तो पीट पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 08:16:07 AM IST

बिहार : एएसआई के घर में घुसा चोर, पकड़ाया तो पीट पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

BHAGALPUR : भागलपुर से एक के चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बिहार पुलिस के एक एएसआई के घर में चोर घुस गया। घर में घुसे दो चोरों में से एक कैश और ज्वेलरी लेकर भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा चोर घरवालों के हत्थे चढ़ गया। चोरी की घटना को अंजाम देने घर में घुसे मोहम्मद गुड्डू को एएसआई के बेटे और दामाद समेत अन्य लोगों ने इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। 


घटना के बारे में मिलेगी पूरी जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात बिहार पुलिस के जमादार अरुण यादव के घर में दो युवक के चोरी के इरादे से घुसे। घरवालों को इसकी भनक लग गई। घरवालों के उठते ही एक चोर मौके से भागने में सफल रहा जबकि दूसरा मोहम्मद गुड्डू पकड़ में आ गया। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू हो गई। पिटाई के दौरान ही मोहम्मद गुड्डू ने दम तोड़ दिया। चोर की मौत के बाद एएसआई के परिवार वाले मौके से फरार हो गए। जमादार की पत्नी ने बबरगंज थाने में मोहम्मद गुड्डू और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। 


उधर गुड्डू की मौत के बाद परिजनों ने भी केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने जमादार के बेटे पंकज यादव और दामाद आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी लोगों की तलाश हो रही है। यह मामला बेहद संवेदनशील इलाके से जुड़ा है लिहाजा घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आपको बता दें कि जमादार अरुण यादव बक्सर जिले में तैनात हैं।