केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई, पटना यूनिवर्सिटी में काला झंडा दिखाया गया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई, पटना यूनिवर्सिटी में काला झंडा दिखाया गया

PATNA : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों ने अश्विनी चौबे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए हैं। चौबे की गाड़ी पर स्याही भी भी फेंकी गई है। 

बताया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे अश्विनी चौबे का विरोध किया। इस विरोध में एनएसयूआई, छात्र जन अधिकार पार्टी और लेफ्ट विंग के छात्र शामिल थे। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटना यूनिवर्सिटी के पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर में आयोजित एक वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे थे इसी दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। 

गुरुवार की शाम अश्विनी चौबे जाएगी जैसे ही रमना रोड मोड़ के पास पहुंची विरोध करने वाले छात्र उनकी गाड़ी और काफिले के सामने आ गए। हाथों में काला झंडा लिए हुए इन छात्रों में गाड़ी पर स्याही भी फेंकी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंची उसके बाद विरोध करें छात्र वहां से निकल भागे। हालांकि इस संबंध में कोई पुलिस कंप्लेन दर्ज नहीं कराई गई है।