DESK: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बहाने महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आर्यन का सरनेम खान है इसी वजह से उसे और उसके परिवार को टारगेट किया जा रहा है। BJP बस अपने वोटर्स को खुश करना चाहती है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा और ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को लेकर मुस्लिमों के साथ भेदभाव का मसला उठाया है। इससे पहले महबूबा ने केंद्र पर खुद को नजरबंद किए जाने को लेकर निशाना साधा था।
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि 'चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर मिसाल पेश करने के बजाय, केंद्रीय जांच एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसका सरनेम 'खान' है। BJP अपने कोर वोट बैंक की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को टारगेट कर रही है।