Bihar News: अरवल में बड़ा हादसा: शादी समारोह में पटना जा रही स्कॉर्पियो नहर में गिरी, 4 लोगों की मौत 3 की हालत गंभीर

Bihar News: अरवल में बड़ा हादसा: शादी समारोह में पटना जा रही स्कॉर्पियो नहर में गिरी, 4 लोगों की मौत 3 की हालत गंभीर

ARWAL: बिहार के अरवल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि सभी शादी समारोह में जा रहे थे तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी।


घटना प्रसादी इंग्लिश सोन नहर पुल के पास हुई जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है वही 3 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस हादसे में पति -पत्नी समेत बेटी की मौत हो गयी। 


जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार लोग कामता से पटना जा रहे थे, जहां उन्हें एक शादी समारोह में जाना था। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 


मृतकों की पहचान बोध गया निवासी बाल गोविंद प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार, कमता कलेर की 28 वर्षीया प्रियंका कुमारी, मृतक परमानंद कुमार की 22  वर्षीया पत्नी सोनी कुमारी, उनकी सालभर की बेटी तन्नु कुमारी के रूप में हुई है। वही घायलों की पहचान वंशी निवासी नागेंद्र सिह के 20 वर्षीय बेटे नमनीत कुमार, 30 साल की सविता देवी और 45 वर्षीया बैजन्ती देवी के रूप में हुई है।