गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Feb 2021 05:00:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के विकास आयुक्त आईएएस अरुण कुमार सिंह राज्य के अगले मुख्य सचिव बनने जा रहे हैं. इनके अलावा बिहार गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को इनके जगह विकास आयुक्त बनाने की तैयारी है. हालांकि बिहार सरकार की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
गौरतलब हो कि 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार सिंह फिलहाल बिहार के विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिन्हें राज्य का अगला मुख्य सचिव बनाने की बात सामने आ रही है. आपको बता दें कि बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल कल यानी कि 28 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है, जो 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं. प्रशासनिक महकमे में इस बात की चर्चा थी कि गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी राज्य के अगले चीफ सेक्रेटरी हो सकते हैं, जो 1987 बैच के आईएएस हैं. गौरतलब हो कि आमिर सुबहानी अपने बैच के यूनियन सिविल सर्विस के टॉपर रहे हैं.
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आमिर सुबहानी को ही राज्य सरकार मुख्य सचिव बनाना चाहती थी. माना जा रहा है कि बिहार सरकार की ओर से शनिवार देर शाम या रात तक इसकी अधिसूचना कर दी जाएगी कि बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा. आपको बता दें कि दीपक कुमार काफी लंबे समय से बिहार के मुख्य हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी 31 मार्च 2018 को दी गई थी. लगभग 3 साल तक वह इस पद पर रहें. इस बीच उन्हें दो बार एक्टेंशन भी मिला.
दीपक कुमार के बाद बिहार के विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, 1985 बैच के आईएएस त्रिपुरारी शरण और गृह सचिव आमिर सुबहानी के मुख्य सचिव बनने की रेस में थे. आईएएस अरुण कुमार सिंह और त्रिपुरारी शरण अगले 6 महीने बाद रिटायर होने वाले हैं. त्रिपुरारी शरण 30 जून को जबकि अरुण कुमार सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत होने वाले हैं. इनके अलावा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अतुल प्रसाद, विवेक कुमार सिंह, बृजेश मल्होत्रा, अमृत लाल मीणा, भागलपुर के डिविजनल कमिश्नर वंदना किन्नी की भी चर्चा थी.