PATNA : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह फिलहाल बिहार के विकास आयुक्त हैं. सरकार ने आज अरुण कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. हालांकि फर्स्ट बिहार ने शनिवार को ही इससे जुड़ी खबर बताई थी.
अरुण कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग में जारी की है. मुख्य सचिव के पद पर उनकी तैनाती के साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को विकास आयुक्त बनाया गया है. आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार दिया था कल यानी 1 मार्च से अरुण कुमार सिंह अपना पदभार संभाल लेंगे. आपको बता दें कि दीपक कुमार काफी लंबे समय से बिहार के मुख्य सचिव थे. उन्हें यह जिम्मेदारी 31 मार्च 2018 को दी गई थी. लगभग 3 साल तक वह इस पद पर रहें. इस बीच उन्हें दो बार एक्टेंशन भी मिला.
दीपक कुमार के बाद बिहार के विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, 1985 बैच के आईएएस त्रिपुरारी शरण और गृह सचिव आमिर सुबहानी के मुख्य सचिव बनने की रेस में थे. आईएएस अरुण कुमार सिंह और त्रिपुरारी शरण अगले 6 महीने बाद रिटायर होने वाले हैं. त्रिपुरारी शरण 30 जून को जबकि अरुण कुमार सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत होने वाले हैं. इनके अलावा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अतुल प्रसाद, विवेक कुमार सिंह, बृजेश मल्होत्रा, अमृत लाल मीणा, भागलपुर के डिविजनल कमिश्नर वंदना किन्नी की भी चर्चा थी.