Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला
1st Bihar Published by: RAKESH Updated Thu, 26 Jan 2023 02:15:06 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: भोजपुर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात-बात में मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेवर पोखर मरचा टोला गांव का है जहां बुधवार की रात एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं मारपीट के दौरान बचाने के क्रम में उनका पोता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये जहां इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नेउर पोखर मरचा टोला गांव निवासी स्व.जानकी सिंह के 70 वर्षीय पुत्र गंगा विशुन सिंह थे जो पेशे से किसान थे। जबकि घायल युवक राजकिशोर सिंह के बेटा राजू सिंह है जो मृतक का पोता है। मृतक की बहू शांति देवी ने बताया कि दो महीने पहले उनकी बकरी आरोपी पक्ष के परती खेत में चली गई थी। जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि उस समय विवाद खत्म हो गई थी। लेकिन दो दिन पूर्व उसी खेत से आरोपी पक्ष के घर का एक बच्चा विक्की साइकिल लेकर जा रहा था। जब उन्होंने उसे मना किया कि तुम खेत से साइकिल मत ले जाओ मेरा फसल बर्बाद हो रहा है।
इसी बात को लेकर उनके बीच दो दिन पूर्व भी तीखी नोकझोंक हुई थी। लेकिन बात खत्म हो गई थी। बुधवार की रात जब वह अपने घर में सभी लोगों के साथ बैठे हुए थे। तभी आरोपी पक्ष के लोग अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर उनके घर पर आ धमके और घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। अपने दादा को पीटता देख जब उनका पोता राजू सिंह उन्हें बचाने गया तो उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिसके बाद जख्मी गंगा विशुन सिंह को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
जबकि जख्मी उनके पोते राजू सिंह का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मृतक की बहू शांति देवी ने गांव के ही अभय सिंह एवं अजय सिंह सहित कुछ अन्य लोगों पर पूर्व के विवाद को लेकर लाठी-डंडों से मारकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक का परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।