PATNA: बिहार के दारोगा ड्यूटी छोड़ इश्क फरमा रहे हैं. एक माह के अंदर कई जिलों में तैनात इन दारोगाओं की प्रेम कहानी सामने आ चुकी. कुछ दिन पहले ही नरपतगंज के थानेदार के धोखा से परेशान महिला सिपाही ने सुसाइड कर ली थी. अब एक और दारोगा की प्रेमिका ने सुसाइड की धमकी दी है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है.
दारोगा बना तो शादी से मुकरा
अररिया के जिले के कुड़वा लक्ष्मीपुर के रहने वाले नालंदा ने पदस्थापित नव चयनित रविंद्र कुमार की नाबालिग प्रेमिका ने दारोगा पर धोखा देने का आरोप लगाया है. दारोगा के गांव की ही प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि रविंद्र ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाया. वह कई सालों तक यौन शोषण करता रहा. दारोगा की नाबालिग प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि जब रविंद्र दारोगा बन गया. वह शादी से मुकर रहा है. अगर उसने शादी नहीं की तो सिमराहा थाना की महिला सिपाही की तरह वह भी सुसाइड कर लेगी. प्रेमिका ने दारोगा के खिलाफ अररिया थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी दारोगा का घर मेरे बगल में ही है. वह घर पर आता था. इस बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. मोबाइल पर बात होने लगी. आरोपी दारोगा ने कहा कि वह दारोगा की तैयार कर रही है. शादी के नाम पर उसने कई सालों संबंध बनाया, लेकिन अब शादी से मुकर गया है. पीड़िता ने कहा कि दारोगा की ट्रेनिंग करने के बाद गांव आया तो होली के दिन भी संबंध बनाया. जब शादी की बात की तो मुकरने लगा और कहने लगा कि अब मैं दारोगा बन गया हूं. मेरी भी इज्जत है. अब मोबाइल भी बंद कर दिया. बता दें कि अररिया के नरपतगंज थाना के थानेदार भी एक महिला सिपाही के धोखा देकर कई बार संबंध बनाया, लेकिन बाद में रखने से इंकार कर दिया. जिसके कारण प्रेमिका सिपाही ने सुसाइड कर ली.