आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद आज, पटना में द ग्रेट भीम आर्मी सड़क पर उतरी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Feb 2020 08:21:31 AM IST

आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद आज, पटना में द ग्रेट भीम आर्मी सड़क पर उतरी

- फ़ोटो

PATNA : प्रमोशन में आरक्षण और सीएए के विरोध में भीम आर्मी की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद का असर पटना में भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. बंद समर्थक सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. भीम आर्मी के भारत बंद को राजद ने समर्थन दिया है.  समें कई राजनीतिक पार्टियों समेत सामाजिक संगठनों ने शामिल होने की सहमति दी है.  


राजधानी में भी द ग्रेट भीम आर्मी के सदस्यों ने बंद के समर्थन में मार्च निकाला है. पटना के महेंद्रु इलाके से बंद समर्थक निकले हैं. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है. बंद समर्थक शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भीम आर्मी और उससे जुड़े संगठनों ने प्रमोशन में आरक्षण देने, भारतीय नागरिकता कानून और एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को भारत बंद का आह्वान किया है. 


भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने यहां सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरने को समर्थन दिया था. उन्हाेंने बंद को सफल बनाने के लिए संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाई थी. भीम आर्मी ने कहा है कि ‘आरक्षण और संविधान’ बचाने के लिए भारत बंद किया गया है.