1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Feb 2021 07:51:19 AM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां पुलिस के क्राइम कंट्रोल की कवायद को धत्ता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
ताजा मामला आरा के नारायणपुर थाना इलाके के मड़नपुर गांव की है, जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी.गंभीर रुप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जब पूर्व मुखिया शौचालय में थे तो उसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब परिजन वहां पहुंचे तब तक पूर्व मुखिया निढाल होकर जमीन पर गिरे पड़े थे.
परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं अस्पताल में भर्ती पूर्व मुखिया की हालत गंभीर बताई जा रही है.