ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए.
मामला तरारी थाना इलाके के करथ गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर के बाहर खड़े किसान को सिर में सटा कर गोली मार दी और मौके से फरार हा गए.
गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल किसान को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गांव में मर्डर की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.