BHOJPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेआम जेडीयू कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के लोहार श्रीपाल गांव का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.