ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से बड़ी चुनौती दी है. अपराधी हथियार के बल पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. क्रिमिनलों ने पेट्रोल पंप को इसबार अपना निशाना बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के कोईलवर थाना इलाके की है. जहां गीधा स्थित शिवनारायण लाल पेट्रोल पंप से अपराधी लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी से आये हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार भिड़ाकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.