ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने में पूरी तरह फेल है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात आरा नवादा थाना इलाके की है. जहां हीरो गाड़ी के शोरूम के पास अपराधियों ने शाम में एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया है. गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह (50) के रूप में की गई है. घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय निवासी चंद्रशेकर चौबे ने बताया कि हरेंद्र सिंह गिट्टी बालू का दुकान चलाते थे. अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराधियों ने किसलिए मर्डर किया है.
वादात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरा नवादा थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रिमिनलों ने एक व्यक्ति का मर्डर किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.