कोइलवर पुल पर जाम से मिलेगी निजात, अप्रैल से नए पुल पर शुरू होगा आवागमन

कोइलवर पुल पर जाम से मिलेगी निजात, अप्रैल से नए पुल पर शुरू होगा आवागमन

PATNA : पटना आरा के बीच कोइलवर पुल को लेकर ट्रैफिक की समस्या का सामना करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. कोईलवर पुल के जाम से लोगों को अप्रैल महीने के अंत में निजात मिल जाएगी. सोन नदी पर बन रहे नए पुल का एक हिस्सा अप्रैल महीने में आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.

कोइलवर में सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल का 3 लेन अप्रैल के अंत में चालू हो जाएगा इस नए पुल के जरिए आरा से पटना आने वाली गाड़ियों को गुजरने दिया जाएगा जबकि पुराने कोईलवर पुल पर पटना से आरा की तरफ जाने वाली गाड़ियां गुजरेगी नया पुल शुरू होने के बाद करोड़ों की आबादी राहत महसूस करेगी.

पटना भोजपुर बक्सर सासाराम और सारण समेत आसपास के जिलों की बड़ी आबादी को स्कूल के शुरू होने से राहत मिलेगी आपको बता दें कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद कोइलवर पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ा है जिसकी वजह से लोग हर दिन महादान का सामना कर रहे हैं.