1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Nov 2022 01:50:19 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बिहार में चोरी और लूट जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताज़ा मामला भागलपुर का है, जहां बदमाशों ने युवक को निशाना बना लिया और पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ली। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। घटना ने बाद युवक ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित युवक भागलपुर के साकिन, यमुना बिहा रानीतालाब, औद्योगिक क्षेत्र जीरोमाइल के रहने वाले स्व नवीन मिश्रा के बेटे अभिषेक कुमार मिश्रा हैं। अभिषेक ने बताया कि बुधवार की देर शाम वे पूर्णिया से भागलपुर लौट रहे थे। जहाली चौक के आगे विक्रमशिला पुल के पास पहुंचते ही उन्हें पेशाब लग गई। वे अपनी बाइक साइड में लगाकर पेशाब करने लगे।
इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश वहां पहुंचा और अभिषेक से पैसे मांगने लगा। जब उन्होंने रूपये देने से मना किया तो अपराधियों ने युवक पर हमला कर दिया और पल्सर NS-125 बाइक उड़ा ले गए। घटना के बाद कांतनतक पुलिस पदाधिकारी ने युवक को इलाज के लिए जीवन सुरक्षा अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।