ARA : आरा में सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में कुछ बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में आये थे और किराना दुकानदार को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
इधर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा के इमरजेंसी रूम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी दुकानदार की पहचान 30 वर्षीय राजा बाबू काजी टोला मुहल्ला निवासी अरुण कुमार गुप्ता के पुत्र के रूप में की गई है. कटरा बाजार में जख्मी किराना का दुकान चलाता है. जख्मी को गोली दायें जांघ में लगी है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुट गई है. फिलहाल गोली किन कारणों से मारी गई है इसका अबतक पता नहीं चल सका है. हालांकि जख्मी के अनुसार उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुलिस जख्मी के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.